घर के लिए जमीन खरीदना हो तो वास्तु आधारित बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ये भले ही पढ़ने में बहुत कम शब्दों की बातें हैं, लेकिन ये आपके घर को खुशहाल बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं. 1. ऐसी भूमि जिस पर जल्दी आग न जले या जलकर बुझ जाए वह कभी फलदायी नहीं मानी जाती है. 2. जो भूमि पश्चिम में ऊंची एवं पूर्व की ओर से नीची हो, वह अधिक फलदायी मानी जाती है. 3. भूमि खरीदते समय ध्यान रखें मिट्टी का रंग चाहे जैसा भी हो, लेकिन वह चिकनी होनी चाहिए. 4. भूमि की मिट्टी यदि पीली या सफेद है तो वह शुभ मानी जाती है. यदि लाल है तो मध्यम और यदि काली है तो ऐसी भूमि पर घर या कार्यालय नहीं बनाना चाहिए. 5. यदि भूमि को खोदने पर मिटटी में हड्डी, फटा कपड़ा मिले तो उस भूमि पर रहना शुभ नहीं होता है. 6. जिस भूमि पर पहले श्मशान आदि रहा हो तो वह भूमि अशुभ होती है. 7. बड़े-बड़े पत्थरों वाली भूमि या फिर पर्वत की ढाल में पड़ने वाली भूमि निवास के लिए ठीक नहीं होती है. इसे खरीदने से बचना चाहिए. नीलम देता है तीव्रता से लाभ