आधुनिक युग में मानव की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण पूंजी शिक्षा हैं. इसके बिना मानव ही नहीं बल्कि समाज की कल्पना करना भी बेईमानी होगी. उक्त बात मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने गुरुवार को कही, उन्होंने उक्त बात राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय मांडू परिसर में विधायक मद से बनने वाले स्कूल के प्रवेश द्वार का शिलान्यास करने के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही. विधायक ने आगे कहा कि हमारे बच्चे शिक्षित होंगे तभी हमारा गांव, समाज, जिला राज्य तरक्की करेगा. इसके लिए उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही. इनयोजनाओं का हुआ शिलान्यास... मांडूविधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने गुरुवार को मांडू चट्टी पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर मांडू में 1 लाख 99 हजार की लागत से निर्मित पीसीसी पथ, गरगाली चौक से टांगटोला तक 1 लाख 99 हजार की लागत सेे नवनिर्मित पीसीसी पथ, गोबिंदपुर - टकहा में 1 लाख 60 हजार की लागत से बना पीसीसी पथ, गरगाली महतो टोला के तालाब में 99 हजार की लागत से बने स्नान घाट और 24 हजार की लागत से बने शौचालय का नारियल फोड़ कर विधिवत उदघाटन किया. सातपीएम आवास का किया गृह प्रवेश... विधायक जयप्रकाश ने मांडू डीह मांडू चट्टी पंचायत के सात प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश भी कराया. इस दौरान उन्होंने दोनों पंचायतों में सभी लाभुकों के घर पहुंचकर फीता काटकर गृह प्रवेश कराया. लाभुकों में सुरेश मुसहर, कृष्णा घटवार, कैला रविदास , लखन मुसहर समेत अन्य सात लाभुकों के आवास शामिल थे. यें भी पढ़ें- शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए समझौता ठीक नही इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.