इमरान ने दोहराया शाहरुख की फिल्म का डायलॉग

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ चीफ इमरान खान ने अग्रिम जमानत मिलने पर फिल्मी अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म के एक फेमस डायलॉग दोहराया., 'माई नेम इज खान ऐंड आई एम नॉट अ टेररिस्ट'। बता दें कि खान को 2014 में पाकिस्तान टेलिविजन के मुख्यालय पर हुए हमले से संबंधित केस में इमरान को जमानत दी गई है। उन्होंने ट्वीट किया, यह शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' का डायलॉग है. 

इस मौके पर उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ पर भी हमला बोला और कहा, 'मैंने अपने जीवन में कभी कुछ नहीं चुराया और जितनी जांच मुझे झेलनी पड़ी है, नवाज शरीफ को उसकी आधी भी नहीं झेलनी पड़ी.' वही अदालत के बाहर पत्रकारों से कहा, 'इस फैसले से साबित हो गया कि मैं सादिक (सच्चा) और आमीन (सही) हूं, न कि एक आतंकवादी . मैंने हमेशा कानून का सम्मान किया है, इसलिए मैं कानून का लाडला हूं.'मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2014 में पीटीआई समर्थकों और सहयोगी पाकिस्तान आवामी तहरीक ने कथित रूप से इस्लामाबाद के रेड जोन स्थित संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के अलावा वहां के तत्कालीन एसएसपी असमातुल्ला जुनेजो पर भी हमले का आरोप लगा था.

अमेरिका ने भारत के इशारे पर उठाया ये कदम

हिंदू बलात्कार पीड़िता को दी जाए सुरक्षा: पाक कोर्ट

PAK के खिलाफ ट्रंप कार्रवाई है पीएम मोदी की कूटनीतिक जीत

 

 

Related News