साल के अंत में सभी मोटरकार कंपनी सभी देशों में सभी गाडियों की बिक्री का एक आंकडा निकालती हैं जिससे वह यह पता लगाती हैं किस देश में कितनी कार बिकी हैं और कौन सी कार की डिमांड ज्यादा हैं। 2016 में दुनियाभर में बेची गई कारों के आकंड़े सामने आ गए है। इस साल सबसे ज्यादा कार चीन में बेची गई। लेकिन सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि चीन ने जितनी कारें बिकी है, उतनी अमेरिका, जापान, जर्मनी, यूके और भारत जैसे बड़े देश मिलाकर भी नहीं बेच सकें। आंकड़ा- · अगर सेल वॉल्यूम की बात करें तो चीन में 2,43,76902 करें बिकी। · जबकि यूएस में 68,72,729 कारें, · जापान में 41,46,459 कारें, · जर्मनी में 33,51.607 कारें, · यूके में 26,92,786 कारें, · फ्रांस में 20,15,177 कारें, · इटली में 18,24,968 कारें · भारत में 29,66,637 कारें बेची गई। · सलाना ग्रोथ के मामले में भारत तीसरे स्थान पर रहा। · भारत ने अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे मार्केट को पीछे छोड़ दिया। · इन सात देशों ने मिलकर कुल 23,87,0362 कारें बेची, जो चीन के मुकाबले 5,06,540 कम है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड और टस्ककर मोटरराड बने पार्टनर भारत में लॉन्च हुई 2017 TVS SPORT, जाने कीमत और फीचर