सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को शेयर कर लोगों से पूछा जा रहा है कि क्या आप बता सकते हैं कि इसमें तेंदुआ कहां है? शुक्रवार को एक ट्विटर यूजर बेल्ला लेक ने एक तस्वीर शेयर की और लोगों से पूछा कि इसमें छुपी हुई बड़ी बिल्ली को ढूंढें. उन्होंने लिखा, 'इस तस्वीर को मुझे किसी ने भेजा और मैं इस बात के लिए तैयार हो गई थी कि यह एक मजाक है, लेकिन फिर इस तेंदुए को ढूंढ लिया. क्या आप इसे ढूंढ सकते हैं.' हालांकि ये थोड़ा मुश्किल है. इस फोटो पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग इस फोटो में तेंदुए को ढूंढने में नाकाम रहे. इस फोटो पर 6 हजार से ज्यादा लाइक आये और कई लोगों ने इस पर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, 'नहीं ढूंढा, कृपया मदद करें.' एक ट्विटर यूजर स्टेफानिया ने लिखा, 'मुझे लगभग 5 मिनट लगे, इसे अच्छी तरह छिपाया गया है.' कुछ ट्विटर यूजर ने तेंदुए को ढूंढ लिया. आप भी देखिए. निमाह नाम के ट्विटर यूजर ने रेड सर्किल करते हुए तेंदुए को ढूंढने का दावा किया. एक और यूजर फूडिनिक्स ने लिखा, बस कुछ ही सेकंड में ढूंढ लिया. गूगल ने पेश किया नया डूडल, इस गंदी लत को छुड़वाने वाले डॉक्टर को किया समर्पित इस आइलैंड की उम्र है बहुत कम, जाना है मना, जानिए कैसे हुआ निर्माण नया नियम : अगर अपने कुत्ते को रोज नही घुमाया गार्डन तो, भरना पड़ेगा 1.91 लाख का जुर्माना