बिहार में कोरोना से बदले हाल, कही हो रही संक्रमितों की मौत तो कही बढ़ रहा संक्रमण का आंकड़ा

बिहार में कोविड-19 की सेकेंड वेव के कहर में हर घंटे एक मरीज की जान चली जाती है। यह गवर्नमेंट का आंकड़ा है। कोरोना वायरस संक्रमण ने प्रदेश में अबतक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किया जा चुका है। 24 घंटे में बिहार में रिकॉर्ड 24 मौत का आंकड़ा दर्ज किया जा चुका है।  राज्य में अब तक कोविड के 1675 संक्रमित मरीजों की उपहार के बीच जान चली गई। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 6133 नए संक्रमितों की पहचान की गई। कोविड संक्रमण को लेकर बीते 24 घंटे में 21.96 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि एक दिन पूर्व संक्रमितों का आंकड़ा में 13.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। 

राज्य में इसके साथ ही कोविड संक्रमित सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 29,078 हो चुका है। बीते 24 घंटे में 755 संक्रमित मरीज उपचार के उपरांत स्वस्थ हो गए जबकि 24 संक्रमितों की उपचार के दौरान जान चली गई। राज्य में कोविड संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 89.79 प्रतिशत हो गई। पटना में सर्वाधिक 2105 नए संक्रमित मिले जबकि अन्य 14 जिलों में 100 से अधिक नए संक्रमित मिले है।

पटना सहित 15 जिलों में 100 से अधिक कोविड के नए संक्रमित मिले: राज्य में पटना सहित 15 ज़िलों में कोविड के 100 से ज्यादा नए संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सर्वाधिक 2105 नए कोविड संक्रमित मिले। जबकि औरंगाबाद में 165, बेगूसराय में 174, भागलपुर में 601, गया में 431, जहानाबाद में 131, मुंगेर में 147, मुजफ्फरपुर में 265, नालंदा में 109, रोहतास में 107,सहरसा में 171, सीवान में 123, वैशाली में 105 और पश्चिमी चंपारण में 143 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। 

एक दिन में 1,01,236 सैम्पल की हुई जांच: स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 1, 01, 236 सैम्पल की कोविड का टेस्ट किया गया। राज्य में अबतक 2 करोड़ 49 लाख 44 हजार 876 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। 

अबतक संक्रमितों का आंकड़ा तीन लाख के पार: जंहा इस बात का पता चला है कि राज्य में अबतक कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 3,00,000 के पार हो चुका है। राज्य में अबतक 3 लाख 1 हजार 304 कोविड संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। जबकि इनमे से 2 लाख 70 हजार 550 संक्रमित  उपचार के उपरांत स्वस्थ हो चुके हैं।

 मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता ने इस फिल्म से किया था अपना करियर शुरू

भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बना रहे है नई योजना

भारत आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग पर सेमिनार का करेगा आयोजन

Related News