चीन में पहले दिन में बाहुबली 2 ने दंगल को दी पटकनी

भारत में सुपरहिट होने के बाद अब बाहुबली - द कन्क्लूजन 4 मई,शुक्रवार को चीन में रिलीज हो चुकी है. भारत कि तरह ही चीन में भी बाहुबली का आकर्षण सबको मोह रहा है.चीन बॉक्स ऑफ़िस पर बाहुबली - द कन्क्लूजन को पहले दिन 2. 43 मिलियन डॉलर यानी लगभग 16 करोड़ 24 लाख रूपये की कमाई के साथ इसने आमिर खान की फिल्म दंगल के पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया है. 

यह फिल्म 51 हजार 494 शोज़ हुए और 4 लाख 84 हजार टिकट बिक़े थे  पर उतनी अच्छी ओपनिंग नहीं मिल पाई. पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इसने दंगल को पीछे छोड़ते हुए नया मुक़ाम बनाया है . भारत में बाहुबली 2 ने सबसे अधिक व्यूअरशिप का रिकॉर्ड का कायम किया था साथ ही 2017 की सबसे सफल फिल्म थी.

बता दें कि एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को चीन में 7000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म कि प्री-टिकट सेल के तौर पर चीन में 2 लाख 50 हजार डॉलर की एडवांस बुकिंग मिली थी. वहीं आमिर खान की 'दंगल' को वहां 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था जिसकी कमाई लगभग 1300 करोड़ रुपए थी और सलमान की फिल्म को 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.

आलिया भट्ट ने बनाई अपनी महिला क्रिकेट टीम ''चान मुल्गी'

आलिया भट्ट ने बनाई अपनी महिला क्रिकेट टीम ''चान मुल्गी'

सैफ अली खान की पहली डिजिटल फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

इस दिन लॉन्च नहीं हो पाएगा 'रेस 3' का ट्रेलर

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शांत पड़ी 'ऑमेर्टा'

जानिए फिल्म '102 नॉट आउट' का फर्स्ट डे कलेक्शन

 

Related News