तेजस एक्सप्रेस ने पहले महीने में ही की 70 लाख रुपये की कमाई

नई दिल्ली: भारतीय रेल की पहली प्राइवेट ट्रैन तेजस एक्सप्रेस को अपने संचालन के पहले महीने अक्टूबर में 70 लाख रुपये का फायदा हुआ| सूत्रों के मुताबिक  इस दौरान तेजस एक्सप्रेस को टिकट की बिक्री से करीब 3.70 करोड़ रुपये की आय हुई। यह ट्रैन लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर चलाई जाती है। इसका संचालन ऑनलाइन टिकट, भोजन और पर्यटन संबंधी सुविधाएं देने वाली रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी कर रही है।

सरकार ने रेलवे में सुधार के लिए 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय पर बनाने और रेलवे नेटवर्क पर 150 यात्री रेलगाड़ियों का संचालन का ठेका निजी योग को देने का लक्ष्य रखा है। तेजस एक्सप्रेस इसी योजना का भाग है। यह ट्रैन अक्टूबर में पांच से 28 अक्टूबर तक 21 दिन चलाई गई। इसकी सेवा हफ्ते  में छह दिन की है।

इस दौरान यह गाड़ी औसतन 80-85 प्रतिशत भरी सीट के साथ चलती है। अक्टूबर महीने में इसके चलाने का IRTC का खर्च करीब तीन करोड़ रुपये रहेगा। रेलवे की इस अनुषंगी कंपनी को इस अत्याधुनिक यात्री किराए से प्रति दिन औसतन 17.50 लाख रुपये की आमदनी हुई है, जबकि 14 लाख रुपये खर्च करना पड़ा है| तेजस एक्सप्रेस में भोजन, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त यात्री बीमा और स्थगित करने पर क्षतिपूर्ति जैसी सुविधाएं उपलब्ध है|

फ़र्ज़ी कॉल सेंटर के जरिए लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोदी सरकार के इस फैसले से पाक और सऊदी को हो सकता है नुकसान, जानें पूरा मामलाखुशखबरी ! काफी सस्ता हो सकता है पेट्रोल, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

IRCTC Vikalp स्कीम: जानिए, कब और कैसे उठाएं इस योजना का लाभ

Related News