इंदौर। इच्छापुर हाईवे पर हुए बस हादसे में घायलों की संख्या लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। वही गुरुवार सुबह हुई दो बसों की आमने सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत होने की भी खबर मिली है। साथ ही धीरे-धीरे घायलों की संख्या भी 40 के पार हो गई हैं। दुर्घटना में दोनों ही बसों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए हैं। हादसे में सभी घायलों को तुरंत इंदौर और महू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दरअसल घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है। बाईग्राम के पास मोड़ पर आर्या ट्रैवल्स की बस खंडवा से इंदौर आ रही थी और यादव ट्रैवल्स की बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। तभी आर्या ट्रैवल्स की बस ने एक मोड़ पर ओवरटेक किया इसी दौरान दोनों बसों की आमने सामने तेज भिड़ंत हो गई। जिसमे काफी लोगो को चोंट आयी है। भिड़ंत के बाद घायलों की रोने और चीखने की आवाज सुनाई दे रही थी। बस में मौजूद बच्चे भी रोड पर रो रहे थे। हादसे में आर्या बस के ड्राइवर के दोनों पैर बस के अंदर फंस गए थे। जिसके बाद क्रेन की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया है। दोनों बसों की आमने-सामने भिड़ंत के हादसे में बस का कैबिन पूरी तरह पिचक गया। जिसके बाद काफी मशक्कत से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। बस की भिड़ंत सामने से हुई थी जिसके कारण बसों में पीछे बैठे यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के बाद घायलों को लोगों द्वारा बसों से निकालने का काम शुरू किया गया। 'मंत्री होगा आपका, वह तो रेपिस्ट है', होटल में महिला ने मचाया हंगामा नर्सिंग स्टाफ ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, सरकार से मांगे पूरी करने की कही बात लव जिहाद के मामले पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान