जशपुर में 183 लोगों ने सनातन धर्म में की घरवापसी, पैर धोकर किया गया वनवासियों का स्वागत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में बड़ी तादाद में लोगों ने घर वापसी करते हुए फिर से सनातन धर्म अपना लिया है। जशपुर के अंतर्गत आने वाले पत्थलगांव में सोमवार को बागबाहर क्षेत्र के रहने वाले 27 ईसाई परिवारों के 183 लोगों की घर वापसी हुई। इस दौरान जशपुर राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने उनके पैर धोकर सनातन धर्म में उनका स्वागत किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, पत्थलगांव के लुडेग बागबाहर, चिकनीपानी, खूंटापानी कोतबा क्षेत्र में धर्मान्तरण कराए जाने के मामले निरंतर सामने आते रहे हैं। यहां वनवासियों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर उनका धर्मान्तरण कराया जाता रहा है। राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव ने बताया है कि जशपुर जिले में तेजी से धर्मांतरण की घटना बढ़ी है, जो अनुचित है। मुझे यहां लोगों ने बताया कि बागबाहरा क्षेत्र में भी आए दिन मातातंरण कराने में कुछ ईसाई पंथ के लोग लगे हुए हैं। आज 27 परिवार के 183 लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई है।

राजकुमार जूदेव ने यह भी कहा है कि हमारे भोले-भाले वनवासियों को बरगलाकर उनका धर्मांतरण कराया जाता है। कन्वर्जन कराने वालों के इस तरह के  कृत्यों को देखकर हम चुप नहीं रह सकते। ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए हम पूरी तरह तैयार हो गए हैं। अपने कृत्यों से वे बाज आ जाएं।

'तीन तलाक का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं..', पीएम मोदी बोले- UCC पर लोगों को भड़काया जा रहा, भाजपा दूर करेगी हर भ्रम

म्यांमार के रास्ते पहुंचे हथियार! क्या मणिपुर जलने के पीछे है चीन का हाथ ? सामने आई इंटेलिजेन्स रिपोर्ट

बंगाल में नहीं थम रही हिंसा, अब TMC कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, आरोप बांग्लादेशियों पर

Related News