मुंबई: देश में कोविड-19 का कहर फिर से डराने लगा है. स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 23,285 हजार नए कोविड-19 केस आए और 117 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि 15,157 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं. जिसके पूर्व बुधवार को 22,854 कोविड-19 केस दर्ज किए गए थे. गुरुवार को आए कुल मरीजों में 70 प्रतिशत मरीज अकेले महाराष्ट्र में देखने को मिले. बीते दिन कोरोना से 123 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 हजार मरीज रिकवर होकर घर लौटे. महाराष्ट्र में कोविड से हालात निरंतर बिगड़ रहे है. बीते 24 घंटों में यहां 13,659 नए मामले देखने को मिले हैं. यह संख्या कोविड से प्रभावित टॉप-10 देशों में शामिल रूस, ब्रिटेन, स्पेन और जर्मनी में मिले नए केस से अधिक हैं. www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक, जर्मनी में 10 मार्च को 12,246, रूस में 9,079, ब्रिटेन में 5,926 और स्पेन में 6,672 मरीज पाए गए है . इस लिहाज से ये सभी देश महाराष्ट्र से पीछे हैं. ब्रिटेन में मिला कोरोना वैरिएंट ज्यादा घातक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि- इस खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए, जंहा इस बात का पता चला है कि अब देश में कोविड-19 के कुल केस बढ़कर एक करोड़ 13 लाख 8 हजार 846 हो गए हैं. कुल एक लाख 58 हजार 306 लोगों की मौत हो चुकी है. एक करोड़ 9 लाख 53 हजार 303 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 97 हजार 237 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं. अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन: मिली जानकारी के अनुसार 11 मार्च को दोपहर 1 बजे तक 2.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. निजी हॉस्पिटल की सहायता से इसमें तेजी आई है. सरकारी हेल्थ सेंटर पर 71% और प्राइवेट में 28.77% वैक्सीनेशन हुआ है. BJP ने किया राहुल गांधी पर पलटवार, बताया पश्चिमों देशों का एजेंट इंदौर में भू-माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान में जल्द ही मिल सकती है सफलता को-ऑपरेटिव बैंक में हो रही है भर्तियां, जल्द करें आवेदन