नेटफ्लिक्‍स फिल्म में जीसस को लेकर विवादित बात आई सामने, बड़ी संख्या में लोगो ने किया विरोध

डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर आने वाली वेब सीरीज और मूवीज कभी-कभी अपने कंटेंट की वजह से आलोचनाओं का शिकार हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ नेटफ्लिक्‍स पर आई एक फिल्‍म को लेकर हो रहा है. यहां जारी की गई ब्राजीलियाई फिल्‍म फर्स्‍ट टेंपटेशन ऑफ क्राइस्‍ट के विरोध में भी बड़ी संख्‍या में लोग उतर आए हैं. लोगों का आरोप है कि इस फिल्‍म में जीसस (Jesus) को समलैंगिक दिखाया गया है. बड़ी संख्‍या में लोग अब इसका विरोध कर रहे हैं.

फर्स्‍ट टेंपटेशन ऑफ क्राइस्‍ट नामक इस ब्राजीलियाई फिल्‍म को पोर्टा डोस फंडोज की ओर से बनाया गया है. इस कॉमेडी ग्रुप को 2018 में क्रिसमस पर बनी एक फिल्म के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी मिल चुका है.

फिल्‍म फर्स्‍ट टेंपटेशन ऑफ क्राइस्‍ट के एक सीन में दिखाया गया है कि जीसस अपने समलैंगिक बॉयफ्रेंड को लेकर घर पहुंचे हैं. फिल्‍म के ट्रेलर में भी ऐसा ही कुछ दिख रहा है. इसके बाद घरवालों से उनका परिचय करा रहे हैं. इस फिल्‍म का अब काफी विरोध हो रहा है. करीब 23 लाख लोगों ने नेटफ्लिक्‍स से इस फिल्‍म को हटाए जाने के समर्थन में एक पिटीशन भी दायर जारी की है. इसपर इन सभी ने हस्‍ताक्षर किए हैं. इसके अलावा फिल्‍म के विरोध में ब्राजील में फायर बम अटैक भी हुआ है.

यह है साल ही सबसे सुपरहिट फिल्मे, नम्बर 1 पर है INCEPTION

यह है साल ही सबसे सुपरहिट फिल्मे, नम्बर 1 पर है INCEPTION

हॉलीवुड के इस एक्टर की तस्वीर लगाना चीनी रेस्टोरेंट पड़ा भारी, अब मुकदमा हुआ दर्ज

इस हॉट मॉडल की फोटोज हुईं वायरल, सोशल मीडिया पर लगी आग

Related News