इस राज्य में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में मिले 2,993 नए केस

भुवनेश्वर: ओडिशा में आए दिन एक हजार से अधिक कोरोना के केस मिल रहे है. ओडिशा में कोरोना के रिकॉर्ड 2,993 नए केस सामने आने के बाद रविवार को प्रदेश में वायरस के केस बढ़कर 78,530 हो गए. वहीं, दस और लोगों की मृत्यु के बाद प्रदेश में मृतक का आंकड़ा बढ़कर 409 हो गया है. एक स्वास्थ्य अफसर ने यह सूचना दी. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से संक्रमित 53 और लोगों की मृत्यु हुई है लेकिन उनकी मौत की वजह कुछ और पता चली है. 

अफसर ने आगे बताया है कि नए केसों में से 1,879 केस पृथक-वास सेंटरों में सामने आए, वहीं 1,114 लोग मरीजों के कांटेक्ट में आने से संक्रमण की चपेट में आए. ये नए केस प्रदेश के सभी तीस जिलों से सामने आए हैं. स्वास्थ्य डिपार्टमेंट के एक अफसर ने बताया कि गंजाम डिस्ट्रिक्ट में 3 मरीजों की मृत्यु हो गई जबकि कटक और रायगढ़ा में 2-2 तथा बोलनगीर, गजपति और नयागढ़ में 1-1 मरीज की मृत्यु हुई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट कर बोला, “बेहद दु:ख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि हॉस्पिटलों में कोविड-19 का उपचार कराने के दौरान दस मरीजों ने दम तोड़ दिया. ”

इस संबंध में अफसर ने बताया कि प्रदेश में 25,791 मरीजों का कोरोना संक्रमण का उपचार जारी है, जबकि 52,277 लोग कोरोना मुक्त हो गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में अभी तक 13,02,711 सैंपलों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 68,906 सैंपलों की जांच शनिवार को ही की गई.

कोरोना संक्रमित मिले विधायक गोपीरेड्डी श्रीनिवास रेड्डी

बसपा से गायब हो जाएगा ब्राह्मण वोट बैक

अरुणाचल प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बिना लक्षण के 90 संक्रमित मिले

Related News