फिलहाल हर तरफ भोले बाबा के जयकारों की गूंज सुनाई आ रही हैं. जहां कोई उनके दर्शन के लिए केदारनाथ जा रहा है तो कोई अमरनाथ यात्रा पर निकला है. जबकि बेसब्री से कई भक्त सावन का इंतजार कर रहे हैं कि फिर कांवड़ लेने जाए और ऐसे में शिव भक्तों के लिए एक और अच्छी खबर हमारे पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान से आई है. अमरनाथ और केदारनाथ के बारे में आपने बहुत सुना और पढ़ा होगा. जबकि आपमें से बहुत सारे लोग यहां गए भी होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के सियालकोट में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर बना हुआ है, जिसे 72 साल बाद खोला गया है. आप यह जानकर हैरान होंगे कि पाकिस्तान में इस हिंदू मंदिर को एक बार फिर खोल दिया गया है और यह मंदिर विभाजन के समय से बंद ही था. पाकिस्तान इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड की पहल पर करीब 72 साल बाद मंदिर के कपाट खोले गए और 'हर हर महादेव' के जयकारे इस दौरान लगाए गए हैं. इस मंदिर के कपाट खोलने का आदेश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, पूजा के दौरान हिंदू सुधार सभा के अध्यक्ष भी मौजूद थे और इस मंदिर की तरह कुछ दिन पहले सियालकोट में एक 500 साल पुराने गुरुद्वारे को भी खोला है. श्राइन के उप सचिव सैयद फराज अब्बास द्वारा बताया गया है कि, पिछले कई वर्षों से हिंदू समुदाय के लोग इस मंदिर को खोले जाने की मांग कर रहे थे और इसके अलावा बहुत जल्द ही इस मंदिर के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू किया जाना है. श्राइन के उप सचिव सैयद फराज अब्बास की माने तो सबसे पहले जीर्णोद्धार में होने वाली खर्च राशि का बजट तैयार होगा. साथ ही हिंदू सुधार सभा के अध्यक्ष अमरनाथ रंधावा ने सरकार द्वारा मंदिर के कपाट खोले जाने के फैसले को सराहा है और इस पर उनका कहना है कि, हिंदू समुदाय को आसानी से मंदिर में आने-जाने दिया जाए, जिससे कि लोग रोजाना पूजा-अर्चना आसानी से कर सकें. World Zoonoses Day : जी भर करें अपने पेट्स को प्यार, लेकिन इन बातों का भी रखें ध्यान National Kissing Day : हर किस कुछ कहता है, जानिए 'Kiss' की कुछ ख़ास बातें... Video : सुपरमार्केट में महिला ने आइसक्रीम के साथ की ऐसी हरकत, अब ढूंढ रही पुलिस 40000 में पड़ी 76 रूपए की बिरयानी, हैरान कर देगा मामला