मुंबई: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 21वीं सदी एशिया का है और भारत महाद्वीप में नतीजों को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है। एसोचैम के कार्यक्रम में मेघवाल ने कहा कि 19वीं सदी यूरोप का था और 20वीं सदी अमेरिका और अब एशिया की बारी है। मेघवाल ने उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम में कहा मुझे लगता है कि 21वीं सदी एशिया की है। मंत्री ने कहा कि अगर देश बैंकों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाता है तो इसे तीव्र गति से वृद्धि को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा बैंकों को ऐसे जगह पहुंचना चाहिए जहां बैंकों की सुविधा नहीं है। वही उन्होंने कहा कि देश की वृद्धि की कहानी को ठीक से मान्यता नहीं जा रही है, हम ऐसे लोग देख सकते हैं जो यह कहते हैं कि भारत की वृद्धि की गति पर्याप्त नहीं है। और पढ़े- Varanasi में निकला अखिलेश राहुल का रोड़ शो वाराणसी में बीजेपी और समाजवादी समर्थकों में हुई झड़प अलगाववादी नेता गिलानी के पोते को नियमों को ताक पर रख किया नियुक्त