बद्रीनाथ में बर्फ की आगोश के बीच तप करेंगे 16 साधू

चमोली: शीतकाल के दौरान बद्रीनाथ में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आती है। जानकारी के अनुसार बता दें कि ऐसे में ठंड के प्रकोप से बचने के लिए पक्षी भी पलायन कर जाते हैं। वहीं ऐसे विपरीत हालात में भी यहां साधू-संत निरंतर तपस्या में लीन रहते हैं। बता दें कि इस बार भी 45 साधुओं ने शीतकाल के दौरान बद्रीनाथ में तपस्या की अनुमति मांगी थी। इनमें से 16 को तप करने की अनुमति मिल चुकी है।

तीन तलाक अध्यादेश पर मुखर विरोध से बचेगा विपक्ष

इसके साथ ही बता दें कि परंपरा के अनुसार बद्रीनाथ धाम में छह माह मानव और छह माह देव पूजा होती है। वहीं शीतकाल के दौरान देवर्षि नारद यहां भगवान नारायण की पूजा करते हैं। इस दौरान भगवान बद्री विशाल के मंदिर में सुरक्षा कर्मियों के सिवा और कोई भी नहीं रहता। इसी अवधि में यहां साधू-संत खुले आसमान के नीचे तप करते हैं।

पंजाब: जेल में बंद नामी बदमाशों पर चढ़ रहा है खालिस्तानी रंग

वहीं बता दें कि इस बार 45 साधुओं ने चमोली जिला प्रशासन से धाम में तप करने की अनुमति मांगी है। इनमें से 16 को अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा विदित हो कि बद्रीनाथ में तप करने वाले साधु छह माह के लिए अपने डेरे पर खाने का सामान जमा रखते हैं। क्योंकि शीतकाल के दौरान हनुमानचट्टी तक सड़क और पैदल मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं। ऐसे में वहां खाद्य सामाग्री पहुंचना संभव नहीं हो पाता।

खबरें और भी 

अनुपम खेर के ट्वीट ने मचाया हड़कंप, लिखा है जिन्हे कांग्रेस पसंद है भगवान् उन्हें राहुल जैसा बेटा दे

मध्यप्रदेश चुनाव: अनूपपुर के इस बूथ पर आज डाले जा रहे वोट

अब कार-टैक्सियों में नहीं होगा चाइल्ड लॉक सिस्टम, सरकार ने जारी किए आदेश

Related News