लंदन: उत्तरी आयरलैंड की रहने वाली एक लड़की ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मुकदमा दर्ज कर दिया है. फेसबुक पर 14 साल की इस लड़की की नग्न तस्वीरें पोस्ट हो जाने के बाद उसने साइट पर केस कर दिया. लड़की के वकील ने बताया कि लड़की को ब्लैकमेल करके इन तस्वीरों को हासिल किया गया था. बाद में बदला लेने के लिए शेम पेज पर इन्हें डाल दिया गया था. अब वह लड़की फेसबुक और उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कारवाई करने जा रही है. माना जा रहा कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता की ओर से बेलफेस्ट के हाईकोर्ट में बैरिस्टर एडवर्ड फिट्जगेरार्ड पेश हुए. उन्होंने बताया कि इस तस्वीर को शेयर करने से ब्लॉक करना कंपनी की रेड लाइन होना चाहिए था. बैरिस्टर एडवर्ड ने बताया कि सोशल मीडिया के शेम पेज पर 14 साल की लड़की की नग्न तस्वीर को पोस्ट किया गया था. यदि उन्होंने इसे ब्लॉक कर दिया होता, तो बच्ची की वह तस्वीर आगे के पब्लिकेशन में नहीं पहुंचती. बैरिस्टर एडवर्ड ने कहा कि बच्ची की तस्वीर के अपलोड करने और उसे आगे शेयर करने के इस मामले को चाइल्ड एब्यूज के रूप में देखना चाहिए.