नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने देश के हालात बहुत ख़राब दिए है वही दिल्ली में लॅाकडाउन के ऐलान के साथ ही प्रवासी मजदूरों का पलायन आरम्भ हो गया है। राजधानी के रेलवे स्टेशनों तथा बस अड्डों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इस बार रेलवे की कठोरता के कारण मजदूर बस तथा सड़क मार्ग से ही घर जा रहे हैं। उनकी समस्याओं को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अगले तीन दिन में समर स्पेशल के नाम पर पांच गाड़ियां चलाने का निर्णय किया है। 20 अप्रैल यानि की मंगलवार की रात आनंद विहार से 04474 नंबर की ट्रेन 11 बजकर 15 मिनट पर सहरसा के लिए ट्रेन लौट रही है जो अगले रात को 11 बजकर 30 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी। यह ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा सोनपुर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, बरौनी, बेगूसराय खगड़िया। मानसी होते हुए सहरसा पहुंचेगी। इस रेल में AC 2 टीयर, AC 3 टीयर, स्लीपर तथा सेकेंड सीटिंग रिजर्व हैं। वहीं नई दिल्ली से पटना के मध्य 04482 मंगलवार रात को ही स्लीपर तथा सेकेंड सीटिंग रिजर्व के लिए रेल चल रही है। यह रेल रात 11 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना हो रही है, जो अगले दिन दोपहर 2 बजे पटना राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंचेगी। इस रेल का ठहराव बेहद ही कम है। दिल्ली से चलने के पश्चात् कानपुर सेंट्रल, मीर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा पटना के पश्चात् राजेंद्र नगर पहुंच जाएगी। वही 21 अप्रैल को बुधवार को 04476 नई दिल्ली से भागलपुर के स्लीपर तथा सेकेंड सीटिंग रिजर्व चलाई जा रही है। यह भी रेल देर रात 11 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली से रवाना होगी, जो कानपुर सेंट्रल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पटना, पटना साहेब, फथुआ, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हथिदाह, लख्खीसराय,, क्यूल, कजरा, अभयपुर, घरहरा, जमालपुर, बरियारपुर तथा सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुंचेगी। कोरोना वैक्सीन निर्माताओं को क्षमता बढ़ाने के लिए मिलेंगे 4500 करोड़ रुपए, वित्त मंत्रालय ने किया ऐलान भारत से आने वाले यात्रियों पर पाकिस्तान ने लगाई रोक, कोरोना के चलते लिया फैसला दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर सीएम केजरीवाल पर भड़के गंभीर, कही ये बात