भविष्य में आप सरकारी नौकरी के हकदार हैं अथवा नहीं यहां जानें

आज के समय में जिसको देखो वही सरकारी नौकरी के पीछे लगा रहता है। आज का हर यूवा सरकारी फार्म भरने या वैंकेंसी में व्यस्त नजर आता है। लेकिन इतना ज्यादा काॅम्पिटीशन होने के कारण इनमें से बहुत ही कम लोगो का सिलेक्शन हो पाता है। अगर आप भी इन बेरोजगारों की लाईन में लगे हैं और सरकारी नौकरी के लिए परेशान है, तो यहां पर आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी यह तय कर सकते हैं, कि भविष्य में आपकी किस्मत में सरकार नौकरी है भी या नहीं। जो लोग लाख कोशिश करते है सरकारी नौकरी पाने की, लेकिन उसके बाद भी वह सरकारी नौकरी से वंचित रह जाते हैं। दरअसल इसका ही कारण आज हम यहां पर जानेंगे कि आखिर सरकार नौकरी आपको भविष्य में मिलेगी अथवा नहीं,

दशमेश (10) केंद्र 1, 4, 8, 8 , 10 या त्रिकोण 5, 9 वे भाव में हो तो। उपरोक्त योग होने पर जातक  को सरकारी नौकरी मिलती है। जितने ज्यादा योग होगे , उतना बड़ा पद प्राप्त होगा। इसके अलावा इन जातकों को मिलती है नौकरी..

यदि लग्न से 10 वे भाव में सूर्य (मेष) , या गुरू (4) उच्च राशी का हो तो। अथवा स्व राशी या मित्र राशी के हो।

यदि मंगल 7 वे भाव के अतिरिक्त कही पर भी उच्च राशी मकर (10) का हो तो।

यदि 10 भाव में मंगल हो, या 10 भाव पर मंगल की दृष्टी हो,

मंगल केंद्र 1, 4, 8, 10, या त्रिकोण 5, 9 में हो तो.

लग्नेश (1) भाव के स्वामी की लग्न पर दृष्टी हो।

लग्नेश (1) +दशमेश (10) की युति हो।

 

यहाँ जानें, कैसे होगी आपकी मृत्यु?

सारे कष्टों का निवारण है, मात्र यह एक उपाय

दिशा के अनुसार करें मन्त्रों का जाप होगा फायदा ही फायदा

रामायण काल के ये कार्य जो केवल हनुमान जी ही कर सकते थे

 

 

Related News