विभिन्न ऑटो निर्माताओं ने मई 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट भी पेश कर दी गई है. सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार और नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च कि वजह से अधिकांश कार निर्माताओं की बिक्री में वृद्धि भी दर्ज की जा चुकी है. मारुति सुजुकी सेल्स: मारुति सुजुकी ने मई 2023 के महीने में कुल 178,083 यूनिट्स की सेल हुई है, जबकि मई 2023 में 161,413 यूनिट्स को सेल किया गया था. कंपनी ने पिछले महीने 26,477 वाहनों का एक्सपोर्ट कर दिया था, जबकि अप्रैल 2022 में 27,191 यूनिट्स की सेल हुई है. घरेलू बाजार में कंपनी ने मई 2023 में 151,606 यूनिट और मई 2022 में 134,222 यूनिट को बेचा गया है. जबकि ऑल्टो और एस-प्रेसो की कुल बिक्री 12,236 यूनिट्स है, जबकि बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की 71,419 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. सियाज और ईको की क्रमश: 992 यूनिट और 12,818 यूनिट की बिक्री हो चुकी है. हुंडई सेल्स रिपोर्ट: हुंडई मोटर ने मई 2023 में 59,061 यूनिट्स को सेल किया है. जबकि बीते वर्ष इसी माह में 51,263 यूनिट्स को सेल किया गया था. कंपनी ने साल-दर-साल 16.27% की बढ़त भी अपने नाम कर ली है. कंपनी ने मई 2023 में 48,601 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि बीते वर्ष इसी माह में 42,293 यूनिट्स की बिक्री की थी. हुंडई ने मई 2022 में 8,970 यूनिट्स के मुकाबले बीते माह 11,000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट कर दिया है. आखिर क्यों ऑटो रिक्शा में होते है 3 पहिए, जानिए? पेट्रोल पंप को डीजल पंप क्यों नहीं कहा जाता है,जानिए क्या है कारण कार के ब्रैक फेल होने पर क्या करे, ये टिप्स बचा सकती है आपकी जान