राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान व अलंकरण समारोह में नौनिहालों ने दी प्रस्तुति

इंदौर/ब्यूरो। राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान व अलंकरण समारोह की शुरुआत सुरीले अंदाज के साथ हुई। इस सुरीले आगाज में प्रदेश के नौनिहालों ने अपनी आवाज और अंदाज को मधुर गीतों के जरिए पेश किया। रवींद्र नाट्यगृह में मंगलवार शाम राज्य स्तरीय सुगम संगीत स्पर्धा हुई। इसमें सीनियर और जूनियर वर्ग में 14-14 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। ये वे प्रतिभागी थे जिन्होंने संभाग स्तरीय स्पर्धा में प्रथम और दि्वतीय स्थान प्राप्त किया था।

स्पर्धा में जूनियर वर्ग में जबलपुर की अमोदिता राय ने साएमन बौराना मोरण गीत सुनाया तो उज्जैन की अनुभूति शर्मा ने मधुर-मधुर मेरे गीत पेश किया। ग्वालियर के प्रथम जोशी ने क्या सोचता है रे पागल मनवा गीत सुनाया तो इंदौर के अल्फेस खान ने बाह खुदा गीत प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग में जबलपुर के आयुष मेहरा ने तुम्हारे चेहरे पर न जाने ये नूर कैसा, उज्जैन की अक्षिता सिंह चौहान ने मत बांधे रे गठरिया गीत सुनाया। भोपाल के आलाप भट्ट ने सजल नयन नित धार और सागर के ऐश्वर्या दुबे ने हमारे प्यार की सोगंध है सुनाकर दाद बटोरी।

 

Koo App
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सुर साम्राज्ञी, ’भारत रत्न’ स्व. लता मंगेशकर जी की जयंती पर आज श्री अयोध्या जी में उनकी स्मृति में निर्मित ’लता मंगेशकर चौक’ का लोकार्पण हुआ। यह भव्य चौक लता दीदी व प्रभु श्रीराम के प्रति उनके समर्पण का निरंतर स्मरण कराता रहेगा। सभी को बधाई! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 28 Sep 2022

Koo App
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सुर साम्राज्ञी, ’भारत रत्न’ स्व. लता मंगेशकर जी की जयंती पर आज श्री अयोध्या जी में उनकी स्मृति में निर्मित ’लता मंगेशकर चौक’ का लोकार्पण हुआ। यह भव्य चौक लता दीदी व प्रभु श्रीराम के प्रति उनके समर्पण का निरंतर स्मरण कराता रहेगा। सभी को बधाई! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 28 Sep 2022

Koo App
आज लखनऊ एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार के मा. परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह जी के भावपूर्ण स्वागत के लिए हृदय से आभार। अब से कुछ ही देर में मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ पावन धरती-राम नगरी अयोध्या में “लता मंगेशकर चौक” का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लूँगा। @myogiadityanath @CMOfficeUP @PIB_India @pbns_india @Minofculturegoi @dayashankar4bjp @PIBLucknow - Kishan Reddy Gangapuram (@kishanreddybjp) 28 Sep 2022

Koo App

Koo App

Koo App

Koo App

Koo App

स्पर्धा के निर्णायक संजीव सचदेव, मृदुला एस. जोशी और मिलिंद जोशी थे। स्पर्धा के दोनों ही वर्ग में पहला स्थान इंदौर के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सनाया दहाले ने और सीनियर वर्ग में रजत कुलकर्णी प्रथम स्थान पर रहे।

2 रुपए में मिल रही 300KG प्याज

बेदर्दी बेटा: पाल पोस कर जिस माँ ने किया बड़ा, उसी बेटे ने कर डाला शर्मनाक काम

लखीमपुर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, कई घायल

Related News