इंदौर/ब्यूरो। राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान व अलंकरण समारोह की शुरुआत सुरीले अंदाज के साथ हुई। इस सुरीले आगाज में प्रदेश के नौनिहालों ने अपनी आवाज और अंदाज को मधुर गीतों के जरिए पेश किया। रवींद्र नाट्यगृह में मंगलवार शाम राज्य स्तरीय सुगम संगीत स्पर्धा हुई। इसमें सीनियर और जूनियर वर्ग में 14-14 प्रतिभागियों ने प्रस्तुति दी। ये वे प्रतिभागी थे जिन्होंने संभाग स्तरीय स्पर्धा में प्रथम और दि्वतीय स्थान प्राप्त किया था। स्पर्धा में जूनियर वर्ग में जबलपुर की अमोदिता राय ने साएमन बौराना मोरण गीत सुनाया तो उज्जैन की अनुभूति शर्मा ने मधुर-मधुर मेरे गीत पेश किया। ग्वालियर के प्रथम जोशी ने क्या सोचता है रे पागल मनवा गीत सुनाया तो इंदौर के अल्फेस खान ने बाह खुदा गीत प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग में जबलपुर के आयुष मेहरा ने तुम्हारे चेहरे पर न जाने ये नूर कैसा, उज्जैन की अक्षिता सिंह चौहान ने मत बांधे रे गठरिया गीत सुनाया। भोपाल के आलाप भट्ट ने सजल नयन नित धार और सागर के ऐश्वर्या दुबे ने हमारे प्यार की सोगंध है सुनाकर दाद बटोरी। Koo App आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सुर साम्राज्ञी, ’भारत रत्न’ स्व. लता मंगेशकर जी की जयंती पर आज श्री अयोध्या जी में उनकी स्मृति में निर्मित ’लता मंगेशकर चौक’ का लोकार्पण हुआ। यह भव्य चौक लता दीदी व प्रभु श्रीराम के प्रति उनके समर्पण का निरंतर स्मरण कराता रहेगा। सभी को बधाई! View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 28 Sep 2022 Koo App आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सुर साम्राज्ञी, ’भारत रत्न’ स्व. लता मंगेशकर जी की जयंती पर आज श्री अयोध्या जी में उनकी स्मृति में निर्मित ’लता मंगेशकर चौक’ का लोकार्पण हुआ। यह भव्य चौक लता दीदी व प्रभु श्रीराम के प्रति उनके समर्पण का निरंतर स्मरण कराता रहेगा। सभी को बधाई! View attached media content - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 28 Sep 2022 Koo App आज लखनऊ एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार के मा. परिवहन मंत्री श्री दया शंकर सिंह जी के भावपूर्ण स्वागत के लिए हृदय से आभार। अब से कुछ ही देर में मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ पावन धरती-राम नगरी अयोध्या में “लता मंगेशकर चौक” का लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लूँगा। @myogiadityanath @CMOfficeUP @PIB_India @pbns_india @Minofculturegoi @dayashankar4bjp @PIBLucknow View attached media content - Kishan Reddy Gangapuram (@kishanreddybjp) 28 Sep 2022 Koo App Text of PM Narendra Modi’s remarks at the inauguration of Lata Mangeshkar Chowk in Ayodhya, Uttar Pradesh Read here: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1862878 View attached media content - PIB India (@PIB_India) 28 Sep 2022 Koo App माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी द्वारा अयोध्या में लता मंगेशकर जी की मूर्ति का अनावरण का सजीव प्रसारण देखिए आज दोपहर 12:19 बजे से #डीडीयूपी पर और लाइव-स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर : ???????????????? ▶️https://youtu.be/Xg8BYbpJwQA #LIVE #NarendraModi #PMModi #LataMangeshkar #Ayodhya @PMOIndia View attached media content - Doordarshan Uttar Pradesh (@DoordarshanUttarPradesh) 28 Sep 2022 Koo App स्वर कोकिला एवं भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर जी की जयंती पर शत शत नमन जयंती के अवसर पर आज सुर साम्राज्ञी को समर्पित होगा अयोध्या का चौराहा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी आज करेंगे लता मंगेशकर चौराहा का उद्घाटन #Latamangeshkar View attached media content - Nand Gopal Gupta Nandi (@NandiGuptaBJP) 28 Sep 2022 Koo App #UttarPradesh Chief Minister Yogi Adityanath to inaugurate #LataMangeshkar Chowk in Ayodhya on occasion of 93rd birth anniversary of late singer today. Union Culture Minister G Kishan Reddy, state tourism and culture minister Jaiveer Singh, several Ayodhya seers and other dignitaries to also attend the event. View attached media content - All India Radio News (@airnewsalerts) 28 Sep 2022 Koo App स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी के जयंती दिवस पर उन्हें सादर नमन। सुनहरी आवाज़ में गाए हुए उनके गीत हमे सदा लता दीदी के साथ रखेंगे। #LataMangeshkar View attached media content - Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 28 Sep 2022 स्पर्धा के निर्णायक संजीव सचदेव, मृदुला एस. जोशी और मिलिंद जोशी थे। स्पर्धा के दोनों ही वर्ग में पहला स्थान इंदौर के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सनाया दहाले ने और सीनियर वर्ग में रजत कुलकर्णी प्रथम स्थान पर रहे। 2 रुपए में मिल रही 300KG प्याज बेदर्दी बेटा: पाल पोस कर जिस माँ ने किया बड़ा, उसी बेटे ने कर डाला शर्मनाक काम लखीमपुर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत, कई घायल