त्रिपुरा में वाम मोर्चा ने अपने प्रत्याशी घोषित किए

नई दिल्ली : 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के चुनाव के लिए वाम मोर्चा ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया .60 उम्मीदवारों की सूची में 12 नए चेहरे एवं 12 वर्तमान मंत्रियों को भी शामिल किया गया है .बता दें कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को चुनाव होगा और परिणाम 3 मार्च को आएँगे .

उल्लेखनीय है कि वाम मोर्चा के उम्मीदवारों की इस सूची में 12 नए चेहरों के अलावा विशेष बात इसलिए नहीं है ,क्योंकि अधिकांश पुराने नेताओं को फिर इस सूची में जगह दी गई है .सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल तीन मुख्य दल आरएसपी, भाकपा और फॉरवर्ड ब्लॉक की एक-एक सीट बढ़ा दी गई है . उन्हें पिछले चुनाव में इन्हे दो-दो सीटें दी गई थीं.

इस बारे में वाम मोर्चा के नव नियुक्त संयोजक बिजन धर के अनुसार जनाधार रखने वाले उम्मीदवारों को नामांकित किया गया है. इस बार सात महिलाएं विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं पिछली बार पांच महिलाएं चुनाव मैदान में थी . इस तरह महिलाओं के लिए भी दो सीटें बढ़ा दी गई है .पूर्वोत्तर के इस राज्य में विपक्षियों को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा .

यह भी देखें

अखंड भारत और राष्ट्रवाद भाजपा का ढोंग है: येचुरी

क्या त्रिपुरा में माणिक सरकार को मात दे पाएगी भाजपा ?

 

Related News