आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे, जिसकी सहायता से आप लोहे के तवे को मिनटों में साफ कर देंगे. तवे को साफ करने के लिए तवे को गर्म पानी से भर दें तथा उसमें एक चम्मच नमक मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें. ध्यान रहे कि ऐसा करते वक़्त तवा पूरी तरह ठंडा हो, नहीं तो पानी के चटकने का डर रहता है. फिर एक कटोरी में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा लें तथा उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. आपको बता दें कि बेकिंग सोडा का उपयोग खाने को फुलाने के लिए किया जाता है, मगर यह साफ-सफाई के लिए भी कारगर है. इसकी सहायता से आपका जला तवा सरलता से चमक उठेगा. तवा साफ करने के स्टेप्स:- * तैयार बेकिंग सोडा का पेस्ट जले हुए तवे पर अच्छी तरह लगाएं तथा 5-10 मिनट के लिए छोड़कर रख दें. * अब एक दूसरी कटोरी में 2-3 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड लें एवं इसमें स्क्रब डुबोकर तवे पर रगड़ें. * कुछ देर रगड़ने के बाद तवे को साफ पानी से अच्छी प्रकार धो लें. ये तरीका भी अपना सकते हैं आप:- * तवा की जली हुई सतह पर अच्छी मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़कें. * बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त पानी डालें. * धीमी आंच पर तवा को 2-3 मिनट तक गर्म करें. * गैस बंद कर दें एवं तवा को ठंडा होने दें. * एक स्क्रबर या स्पंज का इस्तेमाल करके, जले हुए पार्ट को तब तक रगड़ें जब तक कि अवशेष बाहर न आने लगें. * तवे को पानी से धोकर कपड़े से पोंछ कर सुखा लीजिए. मात्र 20 रुपये में बन जाएगा ये स्नैक, आसान है रेसिपी इन चीजों का इस्तेमाल कर जड़ से खत्म की जा सकती है शुगर की बीमारी गर्दन पर जमे मैल से है परेशान तो तुरंत अपनाएं ये उपाय