अक्सर देखा जाता है कि जैसे ही बोर्ड परीक्षा नजदीक आने लगती हैं छात्र-छात्राएं पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर नजर आने लगते हैं. अगर छात्र-छात्राएं परीक्षा में अच्छा स्कोर पाना चाहते है, तो आपको दो तीन माह पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर देंना चाहिए. अगर आप हमारे द्वारा बताये गए तरीको से तैयारी करेंगे तो आपको रिविजन के लिए भी काफी समय मिलेगा. जानें आपको बोर्ड की तैयारी करते समय किन बातों का रखें खास ध्यान.... पूरी नींद है जरूरी... तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए पूर्ण और अच्छी नींद लेना जरूरी हैं. अगर नींद पूरी नही होती है, तो यह आपके लिए परीक्षा में बाधा बन सकती हैं. हाल ही में हुए एक अध्ययन में भी यह बात सामने आई है कि नींद की कमी याददाश्त कमजोर कर देती है और इससे मानव के सोचने-समझने की क्षमता भी प्रभावित होती है. स्वयं का टेस्ट लें... परीक्षा से पहले खुद को परखना बहुत हद तक अच्छा माना जाता हैं. अतः आप पहले खुद का टेस्ट अवश्य ले. जितनी बार आप खुद का टेस्ट लेंगे, परीक्षा के लिए खुद को उतना ही मजबूत कर सकेगे.टेस्ट से आप यह जान पाएंगे कि आपकी तैयारी कितनी हो गई है, और कितनी बाकी है. पढ़ाई के लिए समय को बांट लें... निरंतर पढाई करते रहना अच्छा नहीं माना जाता हैं. इसके लिए बेहतर है आप नियमित अंतराल पर पढाई करते रहे. अच्छे मार्क्स प्राप्त करने के लिए आप अपनी पढ़ाई के समय को बांट ले. दो घंटे पढ़ाई करने के बाद आधे घंटे का ब्रेक लें. दिमाग को रिफ्रेश करना न भूलें. खेलें, दोस्तों से बात करें आदि यें भी पढ़ें- इस तरह बनाए ऑफिस में खुद को सबका फेवरेट 13 नवम्बर को आयोजित होगा 'करियर कॉन्क्लेव': IIT यहां निकली डॉक्टर पद पर भर्ती, 60000 रु होगा वेतन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.