आज जिस शब्द को मानव बेहद करीब से पाना चाहता है, वह है सफलता...आज हर किसी के लिए इसकी आवश्यकता काफी बढ़ गई है. चाहे विद्यार्थी, व्यवसायी, शिक्षक, वकील, नौकरी करने वाले कोई भी हो सभी का एक ही उद्देश्य है और वह है, सफलता. यहां हम आपको बता रहे है कि, किस प्रकार से आप एक बेहतर रूप में हम सफलता को पा सकते है. और इसके लिए किस चीज की आवश्यकता है. - आज के दौर को विभिन्नताओं का दौर भी कहा जाता है. सफलता के लिए आवश्यक हैं ,हर चीज को अपनाना. जो पसंद हो वह भी और जो नापसंद हो वह भी. अक्सर देखने में आता है कि, जो चीज हमें पसंद होती हैं, हम उसके अनुसार तो बखूबी काम करते है. वही नापसंदगी से हम दूर ही रहते है. लेकिन सक्सेस को पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी सोच में परिवर्तन करना होगा. आपको हर एक किरदार में ढ़लना होगा जो आपको नापसंद है, अगर आप ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो आपकी सफलता भी निश्चित है. - आप अपने द्वारा किया गया किसी भी काम का हिसाब-किताब न लगाए तो बेहतर है, बल्कि इसकी बजाए केवल अपने काम पर ध्यान दे. महान बनने की कोशिश ना की जाए तो बेहतर है, बल्कि इसके बजाए प्रयास किया जाए. आप भी अपने दिमाग से ‘मेरा क्या होगा’ की चिंता निकाल दें और अपनी क्षमता के हिसाब से बेहतरीन काम करने पर अपना ध्यान केंद्रित करें. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है? मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम किस क्षेत्र पर आधारित उद्योग लगाया गया था? MISS INDIA के खिताब से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक, अपने हुस्न से हर किसी का दिल जीत चुकी है सोनू