कालीबंगा में उत्खनन (प्रथम चरण) का कब प्रारम्भ हुआ था? – 1961 कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ हैं?– काली चूड़ियां कालीबंगा की सभ्यता कितने वर्ष पुरानी हैं? – 5000 वर्ष किस नदि के किनारे गणेश्वर सभ्यता विकसित हुई? – कंतली नदि राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में से सबसे प्राचीन सभ्यता कौनसी हैं? – कालीबंगा राजस्थान में आर्य सभ्यता के समकालीन अवशेष (1000 ई.पू. से 500 ई.पू.) के प्रमाण कहाँ प्राप्त हुए? – अनूपगढ़ और नवलखा डेरा किसे राजस्थान का टाटा नगर कहा जाता हैं? – टोंक शुंगकालीन महिसासुर मर्दिनी की मूर्ति जो इस देवी का प्राचीनतम अंकन हैं, कहाँ से प्राप्त हुई? – नगर नैनवा (टोक) अन्न का कटोरा राज्य के किस जिले को कहते हैं? – श्रीगंगानगर किस जिले में राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन होता हैं? – श्रीगंगानगर किस जिले में गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ स्थित हैं? – श्रीगंगानगर राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं? – श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला हैं? – जैसलमेर किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?– जैसलमेर किस स्थान पर प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना हैं? – रामगढ़ (जैसलमेर) राजस्थान के किस जिले में “दशहरा मेला” लगता हैं ? – कोटा “मारवाड़ उत्सव” राजस्थान मे कहा पर मनाया जाता हैं ? – जोधपुर कौन से उत्सव का आयोजन बूंदी में होता हैं ? – कजली तीजोत्सव किस जिले में श्री रंगनाथ जी का मन्दिर राजस्थान के स्थित हैं ? – अजमेर जम्मू कश्मीर की पहले की दो राजधानी कौन कौन सी थी? लक्षदीप की राजधानी क्या है कौन सा दो वर्षीय फसल चक्र उत्तराखण्ड के वर्षा आश्रित क्षेत्रों में लोकप्रिय है?