उद्यमिता सहायता शिविर का उद्घाटन

जयपुर: राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कनोड़िया पी जी महिला महाविद्यालय में गुरूवार को जिला प्रशासन एवं उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय वृहद् कौशल रोजगार एंव उद्यमिता सहायता शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालय एवं संस्थानों में आरएसएलडीसी, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, आई टी आई, नेहरू युवा केन्द्र एवं निजी क्षेत्र के नियोजकों में बीमा, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, होटल, फैशन डिजाइनिंग,  सहित विभिन्न संस्थानों एवं कार्यालयों की लगभग 60 स्टॉल लगाए गए.

कार्यक्रम में महिला कौशल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गये. कार्यक्रम में कनोड़िया महिला महाविद्यालय के चैयरमैन पानाचन्द जैन, कनोड़िया कॉलेज की निदेशक रश्मि चतुर्वेदी, अति. जिला कलक्टर अबू ब्रक सहित रोजगार विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे. विशेष तौर पर महिला आशार्थीयों के लिए आयोजित इस रोजगार शिविर में रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण एवं व्यावसायिक मार्गदर्शन व लोक कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान व निजी कम्पनियाें ने भाग लिया.

शिविर को सम्बोधित करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि हर महिला के अन्दर कौशल है, ऎसे शिविर उनके अन्दर छिपे कौशल एवं प्रतिभा को बाहर निकालने एवं उनका  उपयोग कर जीविकोपार्जन का  माध्यम प्रदान करते हैं.

 

गुजरात चुनाव : 48 फीसदी मतदान, पथराव भी इसी दौरान

गुजरात चुनाव अपडेट : दिन भर की हल-चल, जानिए पल-पल

लाइन में लग कर पीएम मोदी ने किया मतदान

PM मोदी के रोड शो पर भड़की कांग्रेस

 

Related News