नई दिल्ली : आयकर विभाग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे का हिसाब पूछा है। बताया गया है कि नोटिस चंदे की सूची से जुड़ी विसंगतियों को लेकर है। इधर इस मामले को लेकर केजरीवाल समेत उनके मंत्रियों ने इस नोटिस को केन्द्र सरकार की करतुत करार देते हुये कहा है कि केन्द्र सरकार जानबुझकर आतंकित करने का प्रयास कर रही है। बताया गया है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से तो अपनी वेबसाइट पर दानदाताओं की सूची डाल दी है लेकिन आयकर विभाग को सौंपी गई सूची अलग है और यही कारण है कि विभागीय अधिकारियों ने इस मामले में आपत्ति लेकर नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि पार्टी के कोषाध्यक्ष राघव चंद्रा का कहना है कि न तो हम किसी से जबरन चंदा लेते है और न ही हमने मिले दान को गुप्त रखने का कभी प्रयास किया है। चंद्रा ने दावा किया है कि जो सूची वेबसाइट पर है वहीं सूची हमने आयकर विभाग को भी दी है, बावजूद इसके केन्द्र सरकार हमें परेशान कर रही है। आयकर विभाग के घेरे में आये थे तो छाती में उठा दर्द मनोज तिवारी बोले AAP पार्टी के खातों में भारी धांधलियां