पुणे : देश में नोटबंदी के बाद लगातार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) और सीबीआई द्वारा ऐसे लोगो को पकड़ा जा रहा है, जो कालेधनको सफ़ेद करने में लगे हुए है. वही देश के अलग अलग हिस्सो से रोजाना इस तरह की घटनाये सामने आ रही है. ऐसे में आयकर विभाग ने पुणे शहर में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पारवती शाखा में छापा मारा. छापे के दौरान आयकर विभाग को यहाँ से एक बैंक लॉकर में 10 करोड़ से अधिक की राशि बरामद हुई. इस राशि में बड़ी मात्रा में 2000 रुपये के नए नोट और 100 के नोट भी है. इस खुलासे के बाद बैंक कर्मचारी भी शक के दायरे में आ गए है. आयकर विभाग का मानना है कि इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट बैंक लॉकरों में कहां से आए. बता दे कि बरामद की गई राशि में 8 करोड़ 2000 रुपये के नए नोट हैं और 2.5 करोड़ की राशि 100 रुपये के प्रचलित नोट हैं. इस मामले में आयकर विभाग की टीम जिम्मेदारों से जांच और पूछताछ कर रही है. RBI ने बैंको से CCTV फुटेज संभालकर रखने के दिए निर्देश कालेधन को सफ़ेद करने के जुर्म में RBI अफसर अरेस्ट अरुण जेटली ने कांग्रेस से कहा- तैयार हूँ बहस...