आयकर विभाग ने हैवेल्‍स कंपनी पर डाली रेड

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में नामी-गिरामी कम्पनी हैवेल्‍स पर आयकर विभाग ने छापा मारा. मंगलवार तड़के 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम देते हुए हैवेल्स कम्पनी के सभी दस्तावेजों को खंगाला और जरूरी दस्तावेज बरामद किये. यह रेड किस वजह से पड़ी अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका.

अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार नोएडा के सेक्‍टर-126 में स्थित हैवेल्‍स कंपनी पर आयकर विभाग ने उस वक़्त छापा मारा जब कम्पनी में काम चालू था और सभी लोग अपने-अपने कार्य में मशगूल थे. अचानक पहुंची आयकर विभाग की टीम ने सारा काम बंद करवाकर कार्यवाही शुरू की और कम्पनी के सभी दस्तावेजों को कांघला जाने लगा.

जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह छापामारी की कार्यवाही देर शाम तक चली और इस दौरान कम्पनी में किसी को भी आने नहीं दिया गया जिससे कम्पनी का कार्य पूरे दिन प्रभावित रहा. पूरे दिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम कम्पनी के दतावीज़ों को जांचती-परखती रही. हालाँकि रेड किस वजह से डाली गई है इस बात की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.

शाहरुख़ खान को आयकर विभाग का नोटिस

आईटी ने पकड़ा फर्जी रिफंड क्लेम का घोटाला

IT ने 3,500 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां पकड़ीं

Related News