करोड़ों का आसामी लाॅ फर्म संचालक मोबाईल से रखता था रूपयों पर निगरानी

नईदिल्ली। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एक लाॅ फर्म पर आयकर विभाग ने छापामारी की। छापामारी की इस कार्रवाई में करीब 13 करोड़ 65 लाख रूपए बरामद हुए। सबसे बड़ी बात यह है कि आयकर विभाग की कार्रवाई को रोहित टंडन अपने रूपयों को मोबाईल पर ही कैमरों की सहायता से देखा करता था। इतना ही नहीं उसने शनिवार को आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई को भी मोबाईल फोन पर देखा था।

इस मामले में जानकारी सामने आई है कि अभिभाषक रोहित टंडन 24 घंटे भवन पर नज़र रखा करता था। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने लाॅ फर्म के वकील से पूछताछ की तो पूछताछ में कई जानकारियां सामने आईं। दरअसल यहां पर कालेधन को सफेद करने का गोरखधंधा चल रहा था। दरअसल रोहित टंडन, टंडन एंड टंडन लाॅ फर्म के नाम से कार्यालय चलाता है और ग्रेटर कैलाश 1 में व्हाईट नामक भवन पर ही आयकर विभाग और पुलिस ने कार्रवाई की थी।

रोहित टंडन को लेकर जानकारी सामने आई है कि वह लाॅबिंग का कार्य भी करता है। आयकर विभाग ने जो जांच की है उसके अनुसार यह जानकारी मिली है कि लगभग 2 करोड़ 60 लाख रूपए के नोट किसी स्थान से जुटाए हुए नहीं हैं ये नोट सीरियल नंबर में नहीं हैं।

नोटबंदी पर न दें राय और न करें आलोचना

नोटबंदी पर अनुपम खेर ने थपथपाई मोदी सरकार की पीठ

 

 

 

Related News