लालू के करीबी अनवर अहमद पर आयकर विभाग ने की कार्रवाई

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद पर आयकर विभाग की नज़रेें टेढ़ी हो गई हैं। अनवर अहमद लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं उन पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई होने से हड़कंप मच गया है। दरअसल आयकर विभाग ने इनकी संपत्ती की जांच की। जिसमें यह आयकर विभाग को करीब 10 लाख रूपए की राशि मिली है।

अब आयकर विभाग द्वारा इसका आंकलन किया जा रहा है। आयकर विभाग को जो नए नोट मिले हैं उन्हें लेकर जांच की जा रही है। इस मामले में अनवर अहमद के निवास से अनुपातहीन संपत्ती के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। दूसरी ओर आयकर विभाग को बैंक में निवेश के दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के दल ने अनवर अहमद से अवामी बैंक को लेकर भी पूछताछ की। दरअसल आवामी बैंक में असंगत लेनदेन की संभावना के चलते आयकर विभाग ने अनवर से पूछताछ की थी। अब इस मामले मे जांच की जा रही है। इतना ही नहीं संभावना जताई जा रही है कि बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी को व्हाईट किया जा सकता है।

विज्ञापनों के जरिए रेलवे की आय बढ़ाने की योजना

नोटबन्दी में सहकारी बैंकों की साजिश से काला धन हुआ सफ़ेद

एटीएम और विज्ञापनों से रेलवे बढ़ायेगा आय

 

 

 

Related News