अब आप भी एक जानकारी से बन सकते है करोड़पति

काला धन इकट्ठा करने वालों, टैक्स चोरी कर रकम को विदेशी बैंकों में रखने वालों की जानकारी देने वालों को सरकार की नई स्किम के तहत अब पांच करोड़ रुपए तक की इनामी राशि मिलेगी. इसके अलावा किसी भी तरह की अघोषित सम्पत्ति, चोरी या बेनामी सम्पत्ति आदि की जानकारी देने वालो को अधिकतम पांच करोड़ या वसूली गई रकम का 10 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा. 

28 अगस्त 2015 के निर्देशों के अनुसार काले धन की जानकारी देने वालों को तुरंत एक लाख रुपए का नगद इनाम मिलता था जिसको अब बदलकर 'इनकम टैक्स इन्फॉर्मेंट्स रिवॉर्ड स्कीम 2018' के तहत बढ़ाकर अधिकतम पांच करोड़ कर दिया गया वहीं न्यूतम की अगर बात करे तो यह वसूली गई रकम का 10 प्रतिशत होगा, अधिकारीयों के अनुसार यह रकम सेटलमेंट होने के बाद जानकारी देने वालों को मिलेगा.

कई टैक्स अधिकारीयों के अनुसार इस तरह की स्किम प्रसाशन की काफी मदद कर सकती है, पहले दी जाने वाली रकम काफी कम थी और उसे लेने की प्रोसेस काफी मुश्किल जिसके बाद रकम को बढाकर आसानी से जानकारी देने वालों को मिल जाये इसके लिए यह नोटिस जारी किया गया है. इस स्किम के लागू होने के बाद यह देखने वाली बात होगी कि इस स्किम के लागू होने के बाद इसका क्या फायदा होता है और अधिकारी कितनी ईमानदारी से काम करते है. 

एक देश एक चुनाव: क्या संविधान में है इज़ाज़त ?

इरफ़ान के बिना ही फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करेंगी दीपिका

रोहिंग्या मुस्लिमों की भारत में घुसपैठ की आशंका

Related News