कन्नड़ स्टार्स के घरों से आयकर विभाग ने जब्त की इतनी संपत्ति

पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही जारी है जिस पर रविवार को विभाग ने कहा कि कन्नड़ फिल्म उद्योग से जुड़े शीर्ष अभिनेताओं सहित कई लोगों के परिसरों में तलाशी ली गई तथा 11 करोड़ रुपये मूल्य की अघोषित संपत्ति जब्त की गई।  आयकर विभाग के मुताबिक इन छापों में सभी ने अपनी करीब 109 करोड़ रूपये की अघोषित आय को भी स्वीकार किया।

टाइगर के इस शानदार डांस वीडियो ने उड़ा दिए सभी के होश, 1 घंटे में मिले लाखों व्यूज

इतनी संपत्ति हुई जब्त 

कार्यवाही बीते बुधवार से शनिवार तक अभिनेता शिव राजकुमार, पुनीत राजकुमार, सुदीप और यश तथा फिल्म निर्माता सीआर मनोहर, रॉकलाइन वेंकटेश तथा विजय किरिगांदुर के यहां छापे मारे गए। आयकर विभाग की जांच शाखा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इन छापों में 11 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति जब्त की गई। इनमें 2.8 करोड़ रुपये नकद और 25. 3 किग्रा सोने के जेवरात शामिल हैं। 

इस एक्ट्रेस ने योगा करते समय दिए हॉट पोज़, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगा दी आग

आयकर विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार ये छापे 21 परिसरों में मारे गए और पांच स्थानों का सर्वेक्षण किया गया। इस कार्यवाही के अंतर्गत कई प्रसिद्ध अभिनेताओं के घर छापेमारी की गई है.

एक समय पर सबसे ज्यादा फीस लेती थी ये अभिनेत्री, अब हो गई पर्दे से गायब

40 की हुई हॉट बाला बिपाशा बासु, दो बार शादीशुदा आदमी से की थी शादी

फरहान अख्तर ने शेयर की गर्लफ्रेंड शिबानी की बेहद खूबसूरत तस्वीर

Related News