असम में अपराध का ग्राफ बढ़ा

गुवाहाटी : असम में अपराध की वारदातों में बहुत ज्यादा इजाफा हो रहा है. असम में हर दिन तीन हत्याएं हो रही है. इस वर्ष के पहली तिमाही के जो आधिकारिक आंकड़ें जारी किए गए हैं, उससे यह बात सामने आई है.

मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष जनवरी से अप्रेल के बीच पूरे राज्य में हत्या के 356 केस दर्ज किए गए.खासतौर पर महिलाओं के लिए यह राज्य असुरक्षित हो गया है.जबकि पिछले सात साल में पुलिस ने हत्या के 8,243 मामले दर्ज किए थे.इस अवधि में 2010 से 2014 के बीच हत्या के मामलों में बढोतरी हुई थी.जबकि पिछले साल हत्या के 1,149 मामले दर्ज किए गए थे.

इस बारे में पुलिस ने बताया कि हाल के कुछ सालों में महिलाओं की हत्या की वारदातें बढ़ी है.2010 से इस साल अप्रैल तक 1,213 महिलाओं की दहेज के कारण हत्याएं हुई.जबकि पिछले साल दहेज हत्या के 150 मामले दर्ज हुए थे. महिलाओं की हत्या की अन्य प्रमुख कारणों में घरेलू हिंसा, डायन प्रथा और बलात्कार है.महिला अधिकार कार्यकर्ता नंदिता बरुआ हत्या के मामलों में सजा की दर बहुत कम होने को बड़ा कारण मानती है.

यह भी देखें

नई दुल्हन के शादी का शगुन व गहने हुए चोरी

इस आदमी ने लड़कियों के साथ की ऎसी वहशी हरकत

Related News