ऐसे बढ़ाए अपने पैरो की खूबसूरती

पैरों की पूरी सुंदरता खूबसूरत नाखूनों से होती है, पैरों का रंग गोरा और त्वचा भी मुलायम हो पर नाखून टेढ़े या काले हो तो पैरों की मोहकता में कमी आना स्वाभाविक है | फुट स्पा कराना एक बेहतर ऑप्शन है | इसमें दोनों पैरों को बबलिंग स्पा मशीन में डाला जाता है| जिसमे पैरों की धुलाई और ब्रशिंग की जाती है | ऐसा करने से मृत त्वचा हट जाती है और त्वचा मुलायम और कोमल बन जाती है |

फुट स्पा कैसे करें - 1. नेल पॉलिश साफ करें : फुट स्पा का यह पहला चरण है | पैरों की नेलपॉलिश को साफ करने के लिए एसिटोन फ्री रिमूवर का चुनाव करें(जो अच्छे से सफाई करता है)

2. पैरों को भिगोए : पेडिकयोर स्नान और शावर लेने के बाद ही कराएं, लेकिन फुट स्पा में बबलिंग मशीन का प्रयोग होता है जिससे ग्राहक के पैरों की त्वचा को पांच मिनट में मुलायम बनाया जा सकता हैं | आप हीटर भी ऑन कर सकती हैं ताकि पानी गुनगुना हो जाए | इससे पैरों की मृत त्वचा जल्दी हटाने में मदद मिलेगी |

3. मृत त्वचा को हटाएं : पैरों की ऐड़ियों और अंगूठे के आसपास जहां भी सख्त त्वचा है उसे स्क्रब से रगड़कर साफ करें | इसके लिए खासतौर पर फुट स्क्रब (प्यूमिक स्टोन) और एक्सफोलिएटिंग का इस्तेमाल करें यह मृत त्वचा को तेजी से हटाता है |

4. क्लिप और शेप नेल्स : कई युवतियों को लंबे नाखून बहुत पसंद होते हैं लेकिन लंबे नाखून अगर सही सुंदर आकार में न हों तो बुरे दिखते हैं इसलिए उन्हें क्लीपर से काटकर और फाइल से एक सही और उचित लंबाई दें |

5. क्यूटिकल्स हटाएं : क्यूटिकल नाखूनों को ढक कर उनकी चमक फीकी तो करते हैं नाखूनों को बढ़ने से भी रोकते हैं इसलिए | क्यूटिकल को पीछे की तरफउनके स्थान पर ले जाएं |

6. एक्स्ट्रा स्किन हटाएं : नाखूनों के आसपास फालतू स्किन जमा हो जाती है | यह अधिकतर उन्ही पांवों में होती है जिनकी त्वचा रूखी होती है | कई बार यह एक्स्ट्रा स्किन नाखूनों से भी अधिक सख्त और नुकीली हो जाती है | इसे नाखूनों के आसपास से नेल निपर की सहायता से काटें |

7. मॉयश्चराइज़ : इसके बाद पैरों की त्वचा और नाखूनों को मुलायम बनाने के लिए आप किसी अच्छी कपनी का मॉयश्चराइजर और फुट क्रीम लगाएं | जितना अधिक रूखी त्वचा हो उतना ही अधिक क्रीम का प्रयोग करें | फुट स्पा के बाद त्वचा इतनी नरम हो जाएगी कि क्रीम आसानी से और जल्दी ही त्वचा में समा जाएगी | यह बेहतर है | इससे पता चलेगा कि आपकी त्वचा कितने मॉयश्चराइज़र की आवश्यकता है ।

8. नेल पॉलिश : अंत में नाखूनों पर पहले नेलपॉलिश का बेस कोट लगाएं | उस पर ग्राहक की मनपसंद का कोई नेलपॉलिश लगा दे।

ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फैंस को बड़ा तोहफा, सामने आई ‘फाइटर’ की पहली झलक

मां के डांटने पर बेटी ने खुद के साथ कर डाला ये काम

अन्नदाताओं ने सीएम खट्टर को दिखाए काले झंडे, पुलिस ने किया हाल

Related News