भारत-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, भारत जीत से 3 विकेट दूर रह गया. मैच के पांचवे दिन मैदान में कम रौशनी के कारण खेल को समाप्त करना पड़ा. विराट कोहली ने सोमवार को मैच के पांचवे दिन शतक लगाया. पांचो दिन 90 ओवर का खेल पूरा नहीं हुआ, पहले दो दिन भी बारिश के कारण मैच बहुत प्रभावित हुआ. उल्लेखनीय है कि टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत ने श्रीलंका को 231 रनो का टारगेट दिया था, विराट कोहली 104 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 8 विकेट पर 352 रन का स्कोर करके दूसरी पारी घोषित की थी. जिसमे बल्लेबाज शिखर धवन ने 94 रन और लोकेश राहुल ने 79 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर ने 8 रन देकर चार विकेट लिए, उमेश यादव ने 25 रन देकर एक विकेट लिया और मोहम्मद शमी ने 34 रन देकर दो विकेट लिए. बता दे कि पांचवे दिन भारत 171 रनो से आगे खेलने उतरी थी, लोकेश राहुल ने 21 रन बनाए, चेतेश्वर पुजारा ने 22 रन और आजिंक्य रहाणे बिना रन बनाए ही आउट हो गए. भारत ने पहली पारी में 172 रन का स्कोर किया था और श्रीलंका ने 294 रन का स्कोर किया था. टेस्ट मैच में पुजारा ने बनाया रिकॉर्ड INDvsSL : भारत को लगा चौथा झटका, रहाणे हुए आउट कोलकाता टेस्ट- जीत से सात कदम दूर टीम इंडिया