भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को पहले दिन ही ख़ासा नुकसान हो गया है. नागपुर में खेला जा रहा यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए कई मायनों में खास रहा. इस मैच में श्रीलंका को 20 रन के स्कोर पर सदीरा समरविक्रमा (13) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद लाहिरु तिरिमाने (9) ने काफी संघर्ष किया लेकिन वो भी 10 ओवरों के संघर्ष के बाद पवेलियन लौट गए. गौरतलब है कि इस मैच में श्रीलंका के कप्‍तान दिनेश चंदीमल ने टॉस जीत पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. टी ब्रेक के बाद श्रीलंका टीम का स्कोर 79.1 ओवरों में 205 पर 10 रहा. सदीरा समरविक्रमा और लाहिरु तिरिमाने के बाद एंजेलो मैथ्‍यूज (10), दिमुथ करुणारत्‍ने (51), निरोशन डिकवेला (24), दासुन शनाका (2), दिलरुवान परेरा (15) और कप्‍तान दिनेश चंदीमल (57) का विकेट गिरा. इसके बाद सुरंगा लकमल और रंगना हेराथ का विकेट गिरा. इसी के साथ श्रीलंका टीम अपनी पहली में 205 रन पर ऑल आउट हो गयी. गेंदबाजी में आर अश्विन ने चार विकेट झटके जबकि इशांत शर्मा ने तीन विकेट अपने नाम किए. विकेट पतन: 20-1 (समरविक्रमा, 4.5), 44-2 (तिरिमाने, 24.6), 60-3 (मैथ्‍यूज, 29.6), 122-4 (करुणारत्‍ने, 50.6),160-5 (डिकेवला, 60.6), 165-6 (शनाका, 65.2) 184-7 (दिलरुवां पेरेरा, 70.4), 184-8 (दिनेश चांदीमल, 71.3) 205-9 (सुरंगा लकमल, 78.6) (रंगना हेराथ, 79.1) होम ग्राउंड पर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे युवराज सिंह! IND-SL नागपुर टेस्ट: टी तक श्रीलंका का स्कोर 151-4 17 ओवर 2 रन और पूरी टीम ऑल आउट... तो इस वजह से धवन ने ली नागपुर टेस्ट से छुट्टी...