आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का 28वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. भारत-अफगानिस्तान के बीच यह मैच साउथैप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाना है. बता दें कि इस वर्ल्डकप में भारत ने अब तक चार मैच खेले हैं और तीन जीत के साथ 7 अंक हासिल करते हुए अंक तालिका में चौथे नंबर पर वह मौजूद है. दूसरी ओर फिलहाल अफगानिस्तान की टीम अपने पांचों मुकाबले हार चुकी है और अंक तालिका में वह सबसे नीचे मौजूद है. उसके लिए आगे के राह बिलकुल भी आसानी नहीं है. वहीं दोनों टीमें जब मैदान में उतरेंगी तो यह पहली बार होगा कि जब भारत और अफगानिस्तान किसी वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के सामने आएगी. जबकि वनडे में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं, जिनमें से एक मैच में भारत ने जीत दर्ज की और एक मैच टाई रहा था. इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें... भारत... विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और भुवनेश्वर कुमार. अफगानिस्तान... गुलबदीन नायब (कप्तान), आफताब आलम, हजरतुल्लाह जाजई, असगर अफगान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हामिद हसन, हशमतुल्लाह शाहिदी, समीउल्लाह शिनवारी, रहमत शाह, नूर अली जादरान, इकराम अली खिल. बेटी ज़ीवा को ऐसे चिढ़ाती दिखी एमएस धोनी की पत्नी, देखें क्यूट वीडियो भारत के महान बल्लेबाज का खुलासा, यह टीम बनेंगी 2019 की चैम्पियन इंग्लैंड की पिचों को लेकर बोले बुमराह, दुनिया में हैं सबसे सपाट युवी ने जमकर की पंत की तारीफ, कहा-नीली जर्सी में मुझसे भी बेहतर खेलेगा