भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पांचवा और आखिरी वनडे मैच है. भारत पहले ही सीरीज जीत चूका है और 3-1 से सीरीज में आगे चल रहा है. अब टीम इंडिया कोशिश करेगी की आखिरी वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया को सबसे ख़राब यादों के साथ विदा करे. वहीं टीम ऑस्ट्रेलिया चाहेगी की वह चौथे वनडे की तरह आखिरी मैच को जीतकर भारत को अब तक की सबसे बड़ी सीरीज जीत से रोक सके. इस सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 बार पांच या इससे ज्यादा मैचों की सीरीज हो चुकी है. इनमे से भारत ने दो बार कंगारू टीम को 3 -2 से हराया था. ऐसे में अगर मेजबान टीम सीरीज का आखिरी वनडे जीत जाती है, तो वो पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किसी सीरीज में 4 -1 से मात देने में कामयाब होगी. इसके अलावा ये पहला मौका भी होगा जब भारतीय टीम किसी सीरीज में कंगारू टीम से 4 मैच जीतेगी. टीम इंडिया ने पांच या ज्यादा मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को दो बार हराया है. दोनों ही जीत उसे अपनी जमीन पर हासिल हुई थी. पहली बार 1986 में और दूसरी बार साल 2013 में उसने कंगारुओं को हराया था. नागपुर में होने वाले इस आखिरी वनडे को जीतकर टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 -1 से मिली पिछली हार का बदला भी ले सकते है, जो उसे पिछले साल ऑस्ट्रेलिया टूर पर मिली थी. आखिरी वनडे जीतने के साथ ही भारतीय टीम एक बार फिर वनडे की नंबर वन टीम बन सकती है. अब देखना ये है कि क्या टीम इंडिया नागपुर में होने वाले पांचवें वनडे में जीत पाती है या ऑस्ट्रेलिया सीरीज को 3 -2 पर ख़त्म करती है. हार्दिक पांड्या के छक्के से घायल हुए शख्स को लगाने पड़े टाँके अब इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल को किया निलंबित PKL: गुजरात और पटना के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने मारी बाजी न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में