कल गुवाहाटी में कंगारुओं को फिर से हराने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज का कल दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाना है. इस मैदान पर ये पहला मौका है जब कोई टी-20 मैच खेला जा रहा है. फिलहाल बताया जा रहा है कि दोनों टीमों की झलक पाने के लिए हज़ारों क्रिकेट प्रेमी हवाई अड्डे पर जमा हो गए थे. बताया जा रहा है कि में 7 साल बाद कोई अंतरर्राष्ट्रीय मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. यहाँ पर आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 28 नवम्बर 2010 में हुआ था. जिसमे भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आपस में भिड़ी थी. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 40 रनों से हराया था. हालाँकि वह मैच नेहरू स्टेडियम में खेला गया था लेकिन अब ये मैच बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी क्षमता 37000 हज़ार है.

दोनों टीम इस प्रकार है-

ऑस्ट्रेलिया:

डेविड वॉर्नर(कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, डेन क्रिस्टियन, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन (विकेटकीपर), केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा.

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और अक्षर पटेल.

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

 

Related News