IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम

बैंगलोर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और उसने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. फ़िलहाल भारत की निगाहे इस मैच को अपने मुट्ठी में कर सीरीज बराबर करने पर टिकी हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को भी अपने नाम कर सीरीज 2-0 से जीतना चाहेगी. बता दें कि भारत ने पहला मैच 3 विकेट से गंवा दिया था. 

पहले मैच में भारत का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. जबकि धवन के स्थान पर लाए गए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल(50) ने उपयोगी पारी खेली थी. वहीं महेंद्र सिह धोनी (नाबाद 29) और कप्तान विराट कोहली (24) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके थे. जिसमे भी धोनी ने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी. इस मैदान पर खेली गए टी-20 की बात की जाए तो भारत ने यहां पर पांच टी-20 मैच में से तीन जीते हैं और उसे दो में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं भारतीय गेंदबाजी फ़िलहाल मजबूत है और यह उसने पिछले मैच में साबित कर दिया है. 

इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें (संभावित):  

भारत...

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय, क्रुणाल पंड्या.

ऑस्ट्रेलिया...

एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कुल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.

इन शानदार रिकॉर्ड से चंद कदमों की दुरी पर है जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया से होने वाले मुकाबले के पहले इस भारतीय ऑलराउंडर ने कही ऐसी बात

टर्किश वूमेंस कप : अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान से भिड़गी भारतीय टीम

फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुई सोफी एक्लेस्टोन

Related News