IND vs BAN T20 सीरीज : आज नागपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच आर- पार की जंग

नागपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों का बहुत कुछ दांव पर है। आज तक भारत कभी भी घरेलू धरती पर 3 मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारा है। हालांकि मेजबान टीम इस साल एक भी द्विपक्षीय टी20 नहीं जीत पाई है, मेजबान टीम देश और भारत के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज है और इसे सीरीज को जीतने वाली टीम जरूर इतिहास रच सकेगी|

शुरूआती समय में सीरीज बांग्लादेश टीम ने जीत के साथ की थी, जब उसने मुशफिकुर रहीम के नॉटआउट 60 रन की पारी की बदौलत भारत को दिल्ली में 7 विकेट से हराया था| टी20 मैचों में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी। दिल्ली की हार के बाद का बदला भारत ने राजकोट में लिया जहां उसने रोहित शर्मा की 85 रन की पारी के दम पर 26 बॉल बाकी रहते 8 विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की गई| कप्तान रोहित चाहते है कि उनके तेज गेंदबाज इस मैच में अपने प्रदर्शन को सुधारें| 

नागपुर की पिच आमतौर पर बैटिंग लिए आसान नहीं मानी जाती है। 12 मार्च 2016 से लेकर अब तक यहां कुल 5 टी20 मैच खेले गए जिनमें कोई भी टीम 150 रन के आंकड़े को आज तक नहीं छू सकी है।ह्यूमिडिटी बहुत अधिक रह सकती है और ओस के भी असार हो सकते है। इसके चलते टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग करना पसंद कर सकती है।

इन 4 खिलाड़ियों की बदौलत मिली बांग्लादेश को शानदार हार

राजकोट में IND vs BAN टी20 मैच से पहले खिली धूप

वर्ल्ड ओलिंपियन असोसिएशन को मैरी कॉम ने दिया धन्यवाद , उन्हें दी गयी 'OLY' की उपाधि

Related News