करियर के पहले ही टेस्ट में कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड बना गए पंत, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन में भारत ने एक मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है. भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक अपने 6 विकेट खोकर 307 रन बना लिए थे. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान कोहली और उपकप्तान रहाणे का बड़ा योगदान रहा. रहाणे ने जहां 81 तो कोहली ने 97 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी ओर यह टेस्ट मैच अपने करियर का पहला टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत के लिए भी यादगार साबित हो गया है.

तीसरे टेस्ट का पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत 307/6, उपकप्तान दिखे फॉर्म में

बता दें कि कल कप्तान कोहली ने दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में जगह दी थी, साथ ही कप्तान कोहली ने ही ऋषभ पंत को टेस्ट कैप भेंट की थी. हर कोई पंत की बल्लेबाजी से वाकिफ है और सभी को उम्मीद थी कि पंत अपने पहले मैच में धमाल करेंगे और यह काम उन्होंने दूसरी ही गेंद पर कर दिखाया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत छक्के के साथ की. 

सेरेना ने बताई अपनी सबसे बुरी हार की वजह

5 विकेट गिरने के बाद पंत बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने दूरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय वहीं दुनिया के 12वें बल्लेबाज बन गए. बता दें कि फिलहाल पंत 22 रन बनाकर नाबाद है. 

खबरें और भी...

भारत बनाम इंग्लैंड : विकेट के लिए तरसते अंग्रेज, विराट-रहाणे ने जड़े अर्द्धशतक

Related News