हैमिल्टन : आज हैमिल्टन में खेला गया भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला भारतीय टीम वर्षों तक याद रखेगी. मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार से क्रिकेटप्रेमियों में नाराजगी देखने को मिली है. वहीं मैच की कुछ ऐसी बातें रही है जिन पर ध्यान दिया जाना जरूरी है. तो आइए जानते है कुछ ख़ास बातों के बारे में विस्तार से... - आज के मैच में 92 पर ढेर हुई भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू पाया. - मैच में बोल्ट ने 10 ओवर में 21 रन पर 5 विकेट लिए. इसी के साथ वे न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बण गए. - एक खास बात यह भी रही कि केदार जाधव के टीम में रहते हुए भारत ने पहली बार किसी मैच में शिकस्त झेली है. इससे पहले खेले गए 17 मैच में से भारत ने 16 जीते थे और 1 टाई रहा था. - आज के मैच में भारत की कप्तानी करने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का यह वनडे करियर का 200 वां मैच था. जबकि वनडे में कप्तानी करते हुए यह उनका 9वां मैच था. - आज के मैच में युवा खिलाड़ी शुभमान गिल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. - 200 वनडे खेलने के बाद कोहली के खाते में (8888), एबी डीविलियर्स (8621), हाशिम अमला (7910) और रोहित शर्मा के कहते में (7806) रन हैं. - आज के मैच में भारत ने अपने तीन मुख्य खिलाड़ियों के विकेट 33 रनों के स्कोर पर ही गंवा दिए. पुलिस के डर से श्रीसंत ने स्वीकारा था मैच फिक्सिंग का जुर्म, SC ने कहा BCCI को क्यों नहीं बताया ? IND vs NZ : हिटमैन की कप्तानी में नसीब हुई 'विराट' शिकस्त, 3 जीत से ज्यादा याद आएगी यह हार भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ ही बोल्ट ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड