वेलिंगटन : भारत के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू (90), विजय शंकर (45) और अंत में हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने पांचवें और आखिरी वन-डे मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 253 रन का लक्ष्य रखा। IND vs NZ ODI : पांचवे और अंतिम वनडे में भी लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी, जाने लाइव स्कोर शुरुआत में लड़खड़ा गई थी भारतीय पारी जानकारी के लिए बता दें एक समय भारतीय टीम 9.3 ओवर्स में महज 18 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से टीम को उबारते हुए रायुडू-विजय शंकर ने 98 रन की साझेदारी की फिर रायुडू ने जाधव के साथ मिलकर 74 रन बनाए। आखिर में हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी के बूते ही वेलिंगटन वन-डे में टीम इंडिया 252 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। माँ का निधन होने के बाद भी टीम के लिए खेलता रहा ये कैरेबियन खिलाड़ी ऐसा रहा पूरा मुकाबला प्राप्त जानकारी के अनुसार आखिरी वन-डे में भारतीय टीम टॉस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके पहले भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। मेहमान टीम ने पांचवें ओवर में ही महज आठ रन के स्कोर पर अपने कप्तान को गंवा दिया। पेसर हेनरी की शानदार आउटस्विंग गेंद पर वे क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित 16 गेंदों पर केवल 2 रन ही बना सके। फरवरी के अंत तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में होगा पासपोर्ट केंद्र - यशवंत सिन्हा तीन दिनों तक चलता है किला रायपुर फेस्टिवल, देखकर हर कोई रह जाता है हैरान बिहार: बस में घुसकर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी ढेर