नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा किया है। जिसका पीछा करने उतरी मेजबान टीम लड़खड़ा गई। इस कठिन वक्त में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने अपनी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने ना सिर्फ शतक लगाया बल्कि डीन एल्गर के साथ बेहतरीन साझेदारी करके संकट में फंसी अपनी टीम को बाहर भी निकाला। डि कॉक का ये शतक कई मायनों में काफी खास रहा। क्विंटन डि कॉक ने भारतीय धरती पर पहली बार टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 149 गेंदों पर 15 चौके व दो छक्कों की मदद से अपना ये शतक पूरा किया। डि कॉक ने डीन एल्गर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला। ये डि कॉक के टेस्ट करियर का पांचवां शतक था जबकि भारत की धरती पर उनका पहला शतक था। उन्होंने 163 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। अपनी पूरी पारी में उन्होंने 16 चौके व दो छक्के लगाए। डि कॉक टेस्ट क्रिकेट में भारत में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज बने। उनसे पहले ऐसा कमाल किसी ने भी नहीं किया था। वहीं भारत में ये उनका तीसरा शतक (तीनों प्रारूमों में) था। भारतीय धरती पर बाहरी विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर डि कॉक के अलावा क्रिकेट के सभी पारूपों में तीन-तीन शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में एडम गिलक्रिस्ट, एंडी फ्लावर और कुमार संगकारा हैं। इस लड़की को क्रिकेट खेलने के लिए बनना पड़ा लड़का, फिर मैच में किया धमाकेदार प्रदर्शन Ind vs SA : साउथ अफ्रीकी ओपनर एल्गर ने छक्का जड़कर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड INDvSA: दूसरे दिन का खेल खत्म, मयंक अग्रवाल रहे दिन के स्टार