शानदारी पारी के लिए रोहित शर्मा बने 'मैन ऑफ द मैच'

नई दिल्लीः पहले टेस्ट मैच में अपने शानदार पारी के कारण टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। रोहित शर्मा ने वर्ष 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जब अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी तब उन्होंने 177 रन की पारी खेली थी । इस पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद यानी छह वर्ष के बाद उन्हें 2019 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया और अपनी दो शतकीय पारी के दम पर वो मैन ऑफ द मैच बने।

यानी रोहित ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच और बतौर ओपनर अपने डेब्यू टेस्ट मैच दोनों में ही मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया। रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग ही एकमात्र ऐसे भारतीय ओपनर बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था। वीरेंद्र सहवाग ने ये कमाल साल 2008 में किया था। 

Ind vs Sa : भारत ने जीता पहला टेस्ट, सीरीज में बनाई बढ़त

आर अश्विन ने की मुरलीधरन के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के तरफ से इस भारतीय मूल के गेंदबाज ने भारत के खिलाफ किया डेब्यू

Related News