Ind vs SA: विराट ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का सबसे विराट रिकॉर्ड

नई दिल्लीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान कोहली ने लाजवाब आतिशी पारी खेलते हुए एक बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली ने पुणे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 173 वीं गेंद पर टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150वां रन पूरा करते ही तमाम दिग्गज पूर्व कप्तानों को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने बतौर कप्तान 9वीं बार 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस सूची में अब तक कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डॉन ब्रैडमैन से साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे।

इस लिस्ट में सात बार 150 रन या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व तीन कप्तानों के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की नाम है। विराट कोहली ने इस मैच में अपने शतक को बड़ी पारी में तब्दील किया। उन्होंने 150 रन बनाकर पहले डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा और फिर 250 रन बनाकर सभी भारतीय पूर्व कप्तानों से आगे निकले। कोहली ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में 254 रन बनाए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

Ind vs SA 2nd Test 3rd day : तीसरे दिन का खेल आज, साउथ अफ्रीका ने गंवाए चार विकेट

डबल सेंचुरी ठोंकने के साथ ही विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाया यह रिकॉर्ड

IPL 2020: अनिल कुंबले ने छोड़ा मुंबई का साथ, बने इस टीम के हेड कोच

Related News