Ind vs Sa : दूसरे दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने नौ रन पर गंवाए दो विकेट

रांचीः भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच रांची में खेलाजा रहा है। दूसरे दिन का खेल आज समाप्त हो गया है। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक ठोक दिया। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने 497/7 पर पहली पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 रन पर दो विकेट गंवा दिए। बाद में मैच खराब रोशनी के कारण रोकना पड़ा और फिर शुरू नहीं हो सका। रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता डीन एल्गर के तौर पर लिया।

उन्होंने एल्गर को बिना खाता खोले ही साहा के हाथों विकेट के पीछे कैच करवा दिया। इसके बाद दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने क्विंटन डिकॉक को चलता किया जो 4 रन बनाकर साहा के हाथों कैच आउट हुए। पहले दिन 224/3 से आगे खेलते हुए अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया। अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक पूरा किया, लेकिन वे 115 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। डेन पीट ने उनको क्लासेन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद रोहित और जडेजा की बीच थोड़ी बहुत साझेदारी हुई, मगर रोहित शर्मा 212 रन बनाकर आउट हो गए। उमेश यादव ने छोटी लेकिन तूफानी पारी खेली। 9 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से उमेश ने 31 रन बनाए।

मैदान में घूसे क्रिकेट फैन को सुरक्षाकर्मियों ने पीटा, इस खिलाड़ी से आया था मिलने

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर पर लगा धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरपाया कहर

Related News